JABALPUR NEWS- प्रेमिका को धोखा देकर युवती से रचाई शादी : दहेज के लिए प्रताड़ित कर की मारपीट; हड़प लिए जेवर और डॉक्यूमेंट

जबलपुर यश भारत | अधारताल के महाराजपुर में विवाह जैसी पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पहले एक लड़की को अपने प्रेम के जाल में फसा लिया लेकिन जब लड़की के रुपए खत्म हो गए तो उसे छोड़कर धार्मिक रीति रिवाज के साथ पीड़िता के साथ सात फेरे लिए विवाह के समय दहेज लेने के बाद भी पति और ससुराल पक्ष आए दिन दहेज की मांग कर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने लगे लेकिन लोक लाज के कारण पीड़िता यह सब सहती रही हद तो तब हो गई जब आरोपी पति और उसकी सास ने उसके लॉकर से जेवरात और जरूरी कागजात निकालते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महाराजपुर की पटेल नगर से 25 वर्षीय पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवेक केवट निवासी पटेल नगर के साथ हुई थी शादी के दौरान उसके पिता ने उपयुक्त दहेज दिया था लेकिन आरोपी पति और सास आए दिन उससे दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे देर रात उसके पति ने उसके लॉकर से उसके कीमती जेवरात और डॉक्यूमेंट छीन लिए और पति और सास ने मिलकर पीड़िता से जमकर मारपीट कर दी|
प्रेम विवाह कर छोड़ा
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उसके विवाह के पहले आरोपी पति का एक लड़की से अफेयर था जिसके चलते दोनों साथ साथ घूमते थे लेकिन उसे विवाह के बाद पति की यह करतूत पता चली जिसमें बताया गया कि जब लड़की के पैसे खत्म हो गए तो आरोपी पति ने उसको छोड़ दिया और दहेज की लालच में पीड़िता से विवाह रचा लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति और सास को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है