कुंडम में 18 वर्षीय युवती की हत्या ! : सिर में पत्थर पटककर, रस्सी से घोंटा गला, घर के पीछे मिला लहू से लथपथ शव
जबलपुर, यशभारत। कुंडम के संजारी ग्राम में आज अलुसबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के पीछे एक 18 वर्षीय युवती की लहू से लथपथ लाश बरामद की गई। सुबह जब परिजन नींद से जागे तो देखा युवती बिस्तर में नहीं थी, परिजनों ने खोजबीन की तो शव देखकर दंग रह गए। अज्ञात आरोपी ने देर रात युवती के सिर में पत्थर पटक कर, रस्सी से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुमन पिता पितरा लाल विश्वकर्मा 18 वर्ष ग्राम संजारी थाना कुंडम की निवासी है। जो देर रात अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गयी। अलुसबह करीब 5 बजे परिजनों ने युवती का शव घर के पीछे स्थित मकई की बाड़ी में पड़ा हुआ देखा तो चीखे निकल गईं।
पहेली बन गया मर्डर
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार घर में ही सो रहा था, लेकिन किसी को आहट तक नहीं आई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवती स्वयं मकई की बाड़ी में देर रात किसी से मिलने गई थी, आरोपी कौन है यह फिलहाल पुलिस के लिए पहेली है। जिसे सुलझाने पुलिस प्रयासरत है।
मजदूरी करता है पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि पेशे से पूरा परिवार मजदूर है। इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में तनाव पूर्ण शांति है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर, आसपास के लोगों के कथन ले रही है।