जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम में भीषण सड़क हादसा : दो बाइकों में सीधी भिडंत, एक युवक की दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के पेट्रोल पंप के पास बेकाबू दो बाइकों मेें सीधी भिडंत हो गयी। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक रोड से दस फिट दूर जा उछला। जिसके चलते रोड से टकराकर उसका सिल खुल गया। राहगीरों और आसपास के लोगों ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बिहारी लाल यादव 25 वर्ष निवासी नुनखान ने सूचना दी कि उसका छोटा भाई राजकुमार यादव 22 जबलपुर से मजदूरी कर बाइक से घर ग्राम नुनखान आ रहा था। रास्ते में पेट्रोल पम्प के आगे क्रमांक एमपी 20 एन एल 7507 के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।