जबलपुरमध्य प्रदेश

लोन बांटकर की राशि की बंदरबांट, बैंक मैनेजर और ग्रामीण विस्तार अधिकारी पर EOW ने दर्ज किया मामला

MANDLA. मंडला के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बैंक मैनेजर द्वारा ग्रामीण विस्तार अधिकारी के साथ मिलकर आम लोगों के नाम पर लोन सेंक्शन कर लोन राशि हजम किए जाने के मामले में ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन बैंक मैनेजर देवेंद्र कुमार जैन और ग्रामीण विस्तार अधिकारी अखिलेश मरावी समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
यह है मामला
आरोप है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मंडला की पड़ाव शाखा से 6 हितग्राहियों के नाम पर लोन आवंटित करने के बाद एक फर्ज ओम रिकवरी एजेंसी के जरिए लाखों रुपए का गोलमाल किया गया। इसमें बैंक के तत्कालीन प्रबंधक और ग्रामीण विस्तार अधिकारी समेत अन्य की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई की है।

ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया है कि तत्कालीन बैंक मैनेजर देवेंद्र कुमार जैन और तत्कालीन ग्रामीण विस्तार अधिकारी अखिलेश मरावी व अन्य के खिलाफ मिली पद के दुरुपयोग और विधिविरूद्ध शासकीय राशि में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं, जिस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App