
जबलपुर, यशभारत। कुंडम में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मामले का खुलासा आज शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब उसने घांस में पड़े अकड़े पिता को देखा। उसने पिता से बात करने का प्रयास किया, लेकिन जब पिता नहीं बोले तो चीखता हुआ घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को श्रीमती वर्षा यादव ने बताया कि वह तेल पिराने के लिए चक्की गई थी। जब अपने घर भजिया वापस आई तो पति रतिराम यादव घर पर थे और थोड़ी देर बाद बिना बताये वहां से चले गए। वह रास्ता ही देखती रही। आज उसके बेटे रंजीत यादव बैलों को बांघने लगभग 6 बजे खलिहान गया था, जो रोते हुये घर आकर बताया कि पिताजी खलिहान में रखे धान के पैरा में पड़े हुये हैं। कुछ बोल नहीं रहे हैं, उसने खलिहान जाकर देखा तो पति रतिराम यादव 35 वर्ष मृत अवस्था में पड़े थे। धान के पैरा में उसके पति का शरीर अकड़ा हुआ था तथा कान के नीचे बिजली का करेंट लगने के निशान थे । पति की मृत्यु बिजली के करेंट लगने से हुई है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु मिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।