खुरई देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बिलैया में बुधवार को किसान ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो पुलिस और परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। परिवार वालों ने कहा कि मृतक खेत में ट्रांसफार्मर नहीं लगने से परेशान था।
सूचना के अनुसार खुरई देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बिलैया निवासी 57 वर्षीय किसान मेहरबान पुत्र गुमन सिंह दांगी बुधवार सुबह करीब 4 बजे परिवार वालों से खेत जाने का बोलकर घर से निकले थे। जिसके बाद खेत में लगे पेड़ पर किसान मेहरबान का शव लटकते मिला। परिचितों ने बताया कि मृतक मेहरबान सिंह की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भतीजों के साथ रहते थे।
ट्रांसफार्मर नहीं लगने से तनाव में थे
मृतक के भतीजे प्राण सिंह ने बताया कि चाचा मेहरबान सिंह ने करीब 15 एकड़ जमीन ठेका पर ली थी। जमीन में फसल लगाने के लिए सिंचाई करना थी। लेकिन खेत में लगाकर ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए उन्होंने बिजली कंपनी कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है।
मंगलवार को ट्रैक्टर लेकर परिवार के लोग ट्रांसफार्मर लेने गए थे। लेकिन शाम को लौटकर आए तो ट्रांसफार्मर नहीं आया। इसी बात को लेकर मेहरबान परेशान थे। संभवत: उन्होंने इन्हीं कारणों के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो। खुरई देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मृतक अविवाहित था। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। बिजली कंपनी में ट्रांसफार्मर से लिए मृतक ने आवेदन नहीं किया था। उनके भतीजे ने दिया था।