भोपालमध्य प्रदेश

काले जादू के शक में अधेड़ की कुल्हाड़ी से गले में वार कर निर्मम हत्या : घर में परिजनों के बीमार पड़ने पर आरोपियों ने बनाई मर्डर की योजना : चारों आरोपी गिरफ्तार  

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

सिवनी यश भारतlसिवनी जिले की बरघाट में अंधविश्वास का सनसनीखेज मामला सामने आया है…. जिसमें पड़ोसी ने ही जादू टोने के शक पर कुल्हाड़ी से वार पर वार कर हत्या कर दी l जिसके बाद पुलिस ने सबूत की कड़ियों को जोड़कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाl

 

दरअसल आरोपियों को यह शक था कि उनके घर में लगातार 1 वर्ष से कोई ना कोई बीमार पड़ रहा है जिसमें मृतक का हाथ है और वह जादू टोना कर रहा हैI

 

थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि 28 मार्च को बरघाट पुलिस को ग्राम नंदौरा में एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली थी।जहां मृतक ईश्वर बाहेश्वर के शव का पंचनामा कार्यवाही कराया गया। एवं आहत प्रार्थी मन्नेलाल बाहेवर ने जबानी रिपोर्ट दर्ज कराई की राजकुमार ठाकरे,मुकेल एवं उसके अन्य दो साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से ईश्वर बाहेवर के गले में मारकर हत्या कर दी। और उसे भी जान से मारने की की कोशिश की गई।

रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार, मुकेश एवं अन्य दो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता और एसडीओपी ललित गठरे के मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आरोपिगणों की तलाश की गई। जो आरोपी राजकुमार ठाकरे एवं मुकेस को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि राजकुमार का मृतक ईश्वरी बाहेश्वर के साथ करीब 4-5 वर्षों से जादूटोना करता है कहकर विवाद चल रहा था।राजकुमार के परिवार मे पीछले दो तीन माह से कोई न कोई बिमार रहता था ईलाज कराते कराते आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी जिस कारण राजकुमार मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। राजकुमार को शंका थी की पडोसी ईश्वरी बाहेवर परिवार पर कोई जादू टोना कर रहा है। तब राजुकमार मुकेश एवं कैलाश तथा करन तिरोटे चारो ईवरी बाहेश्वर और बन्नेलाल बाहेवर की झोपडी के पास पहुँचे।राजुमाकर ने अपने हाथ में रखी कुल्हाड़ी से दो तीन बार ईश्वरी बाहेवर के गले में मारा तो ईश्वरी के साथ सोया बन्नेलाल उठ गया और चिल्लाकर बीच बचाव करने लगा तो उसे एक दो कुल्हाडी मारी।चारो आरोपीगणों ने पूछताछ पर हत्या की घटना करना स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनीश बैस,उपनिरीक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय,प्रधान आरक्षक बालचंद घोरमारे,ललता प्रसाद पटले,रविकांत,आरक्षक राजेन्द्र कटरे,आशीष,उलेश,मुकेश,दिनैश,नेपेन्द्र चौधरी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button