कटनीमध्य प्रदेश

कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, 10 किलो गांजा और 2 रिवाल्वर बरामद

कुठला पुलिस को मिली सफलता

Screenshot 20240708 144719 WhatsApp

कटनी। कुठला पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को कार से गांजा की तस्करी करते हुए बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 किलो गांजा, दो नग पिस्टल बरामद की है।

एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम कटनी द्वारा सूचना प्रसारित की गई कि एक पीले रंग की संदिग्ध गाड़ी है, जिसे मिलने पर चैक करने के उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश एसपी श्री रंजन ने दिए।सूचना पर डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी एवं श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला तथा उप निरीक्षक नीरज दुबे थाना प्रभारी एनकेजे कटनी द्वारा 8 जुलाई की दरम्यानी रात्रि में पुलिस स्टॉफ को लेकर गाड़ी की पता-तलाश करते हुये पीले रंग का वाहन दिखने पर पुलिस द्वारा खदेड़ा, तो पीले रंग का वाहन अत्यंत ही तेज गति से भागा, पीछा करने पर पन्ना रोड अमराडांड रोड के नीचे एक पीले रंग की लग्जरी कार एक्सीडेंट की हालत में पड़ी मिली, जिसे चैक किया तो रोड के नीचे कार के सामने दो व्यक्ति एक्सीडेंट से आई चोटों से घायल अवस्था में पड़े हुए थे, मनीष जायसवाल के बगल में ही एक पिस्टल जमीन पर पड़ी थी। वाहन क्षतिग्रस्त स्थिति में था, लग्जरी कार की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में एक प्लास्टिक की बोरी रखी थी जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों से उनका नाम पता पूंछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम मनीष जायसवाल उर्फ यादव पिता मोहन लाल जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जरवाही चौकी निवार थाना माधवनगर एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रथम उर्फ अमन राठौर पिता भगवान सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी मेन मार्केट आदर्श चौक शिव मंदिर के सामने एनकेजे कटनी का होना बताया। उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, तलाशी पर मनीष जायसवाल उर्फ यादव अपनी कमर में एक देशी पिस्टल 32 बोर की खोसे हुए मिला तथा प्रथम उर्फ अमन राठौर की पेंट की पिछली जेब में तीन जिंदा कारतूस 32 बोर के मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा व अवैध हथियारों को विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के संबंध में पूंछतांछ जारी है।
पुलिस ने आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा 09 किलो 920 ग्राम कीमत 01 लाख, 2. एक पीले रंग की लग्जरी ट्राइवर कार कीमत 10 लाख रुपये, 02 नग देशी पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने बताया कि मनीष जायसवाल के विरुद्ध 26 मामले और अमन ठाकुर के विरुद्ध 4 मामले दर्ज है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला, थाना प्रभारी एनकेजे उप निरीक्षक नीरज दुबे, थाना कुठला से उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनसुखलाल साहू, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, नन्दकिशोर, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह एवं थाना एनकेजे से सउनि विनोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शैलेष दामोहिया, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल, आरक्षक रविन्द्र दुबे, रविन्द्र उइके एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

हत्या के आरोप में न्यायालय से मिली है जमानत
एसपी ने बताया कि कुख्यात आपराधिक तत्व मनीष जायसवाल कुछ समय पहले ही हत्या के एक मामले में माननीय न्यायालय से जमानत पर बाहर आया था और शहर के असामाजिक तत्वों को साथ लेकर गैंग बना रहा था। पुलिस मनीष पर काफी दिनों से निगाह रखी हुई थी और बीती रात जब वो गांजा की तस्करी कर रहा था, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu