मध्य प्रदेश
काबरा मेमोरियल स्कूल छात्रावास गाडरवारा में बिजली करंट से हुई छात्र की मौत : काबरा मेमोरियल स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध FIR दर्ज

नरसिंहपुरI काबरा मेमोरियल स्कूल गाडरवारा के हॉस्टल में रह रहे छात्र सुमित गुर्जर की हॉस्टल की छत की बाउंड्री पर लगे बिजली के तार से घातक करंट लगने से मृत्यु हो गई थी ।
गाडरवारा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया था । घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा मर्ग की त्वरित जाँच की जाकर जाँच दौरान साक्षीगण के कथनों एवं जाँच दौरान संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर थाना गाडरवारा में काबरा मेमोरियल स्कूल संचालक राघव काबरा, हॉस्टल वार्डन ज्ञानवेन्द्र सिंह, सुपरवाईजर नवनीत पचौरी, इलेक्ट्रीशियन अजमेर सिंह के विरूद्ध धारा 105,3(5) बी. एन. एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं ।







