कांवड़ यात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक: कलेक्टर ने कहा सफाई व्यवस्था बेहतर रहेगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे …. देखे.. वीडियो…

जबलपुर यशभारत। श्रावण मास के दूसरे सोमवार 25 जुलाई को संस्कार कांवड़ यात्रा के आयोजन पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नव निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि शहर की ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह का व्यवधान न आए इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यात्रा स्थल पर पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम करना प्रशासन का काम होगा। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा शुभारंभ स्थल से लेकर समापन के क्षेत्र की गलियों में सफाई व्यवस्था और घाटों में गोताखोरों की तैनाती रहेगी। इसके साथ एंबुलेंस की व्यवस्था भी अलग से कराई जाएगी। ्रकलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय अग्रवाल तथा संस्कार कांवड़ यात्रा आयोजन समिति की ओर से शिव यादव, नीलेश रावल, विजय रोहाणी, राजेश यादव आदि मौजूद थे ।

यात्रा से किसी को परेशानी न हो: नवनियुक्त महापौर अन्नू
बैठक में नवनियुक्त महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि सावन में निकाली जाने वाली ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा से लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष इंतजाम प्रशासन को रखना होगा। अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान पर्याप्त व्यवस्था रखने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा समिति भी सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए पदाधिकारियों की तैनाती करेगी।






