कांग्रेस के टिकिट वितरण को लेकर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शुरू : सोनिया गांधी मौजूद

यश भारत (पॉलिटिकल डेस्क)/ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति CEC की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी समेत शीर्ष नेता मंथन कर रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति की इस अहम बैठक मेंआधा दर्जन से ज्यादा प्रदेशों के टिकटों को लेकर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, श्रीमती अंबिका सोनी तथा मध्यप्रदेश से सीईसी सदस्य ओंकार सिंह मरकाम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात आदि प्रदेशों को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा पिछली CEC की बैठक में पेंडिंग रही सीटों पर भी फैसला हो सकता है।