कौशल्या एक्जोटिका कॉलोनी के मंदिर की रैलिंग में फैले करंट से नाबालिग की मौत

विजय नगर पुलिस ने मर्ग जांच की शुरू पजिनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर,यशभारत। केमतानी ग्रुप की विजय नगर स्थित कौशल्या एक्जोटिका कॉलोनी में मंदिर के पास फैले करंट ने 13 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली है। बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और मर्ग जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त
करंट से हुई नाबालिग की मौत के बाद कौशल्या एक्जोटिका कॉलोनी के रहवासियों में दहशत व्याप्त हो गई है। स्थानीय लोग अब अपने बच्चों को कॉलोनी में खेलने जाने नहीं दे रहे हैं क्योंकि करंट कब कहां किसे लग जाए यह कोई नहीं बता सकता।
विजय नगर टीआई संदीपिका ठाकुर ने बताया कि विजय नगर में कौशल्या एक्जोटिका कॉलोनी है। जहां रहने वाले आशीष पटैल के 13 वर्षीय नाबालिग बेटे रिषित पटैल की करंट लगने से मौत हो गई है। बीती देर शाम रिषित कॉलोनी के अंदर खेल रहा था इसी दौरान वह खेलते-खेलते मंदिर की रैलिंग के पास पहुंचा, जहां रैलिंग को छूते ही उसे करंट लग गया और फिर उसकी मौके पर मौत हो गई।
सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।