जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेसियों ने घेरा एसपी कार्यालय: कांग्रेस नेता रीतेश अग्रवाल की कार में आग लगाने वालों को गिरफ्तार करो

 

5787c6bc 7205 4d4a aa21 0c4c1f4c891b

जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस नेता रीतेश अग्रवाल की कार में आग लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाए। शिकायत करने के बाबजूद पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे में रूचि नहीं दिखाई है। यह मांग लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर, एसपी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित अन्य नेताओं ने एसपी को ज्ञापन में बताया गया कि चेरीताल परिजात बिल्ंिडग निवासी कांग्रेस नेता रीतेश अग्रवाल की कार में 18 फरवरी को अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी थी। घटना हुए 6 दिन हो रहे हैं लेकिन कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा है। इस तरह की घटनाएं शहर में आम हो चुकी है जिससे जनमानस में भय का माहौल है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग रखी कि शहर में कोई बड़ी वारदात हो इससे पहले पुलिस को सक्रिय होना पड़ेगा और घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button