कलेक्टर की दो टूक- अतिक्रमण हुआ तो होगी एफआईआर : चाय-पान के ठेलों को हटाया, पक्की दुकानों पर चली जेसीबी

जबलपुर, यशभारत। शहर में अतिक्रमणकारियों ने सुंदरता को ग्रहण लगाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। हरेक जगह पसरे ठेले-टपरों से शहर के मार्ग पटे पड़े है। लेकिन आज शुक्रवार को अतिक्रमण दस्ते ने जब कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कार्रवाई की तो देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गयीं। यहां वर्षों से फॉटो कॉपी की दुकान संचालित थी। जिसे कार्रवाई चलते आज अतिक्रमण दस्ते ने हटाया। यहां पक्की दुकानों पर प्रशासन की जेसीबी चली तो वहीं, ठेलों और टपरों को अलग किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर निरीक्षण करते हुए चाय-पान के ठेले वाले व्यापारियों व फोटो कॉपी दुकानदार को हिदायत दी थी कि यहां पर अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्ती के साथ एफआईआर कराई जाएगी।
जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट गेट नंबर एक के पास वर्षों से फॉटो कॉपी की दुकान संचालित थी। जिसे आज अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई कर हटा दिया। इतना ही नहीं यहां गेट के बाहर फल-फूल रहे चाय-पान के ठेले टपरों को भी हटाया गया और भविष्य में यहां अतिक्रमण ना करने की समझाईश दी गई। कार्रवाई के दौरान ठेले और टपरे संचालकों ने हल्का विरोध भी किया। उनका कहना था कि वह यहां वर्षों से काबिज है, ऐसे में अभी तक तो कोई कार्रवाई नहीं हुई फिर आज अचानक ऐसा क्या हो गया । अतिक्रमण दस्ते ने इसके साथ ही साथ आसपास के क्षेत्र को भी साफ करने की कार्रवाई कर रही है।