जबलपुरमध्य प्रदेश
करमेता में दो बाइकों में सीधी भिडंत : तीन घायल, एक ही हालत नाजुक
जबलपुर, यशभारत। सडकों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसका ताजा मामला माढ़ोताल थाना के करमेता में उस वक्त सामने आया जब मदर टेरेसा करमेता में तेज गति से आ रही दो मोटर साइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आई है । हादसे के बाद आनन-फानन में राहगीरों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें से दो लोगों की हालत सामान्य और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी संतोष तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों की बाइकों की रफ्तार तेज थी। जिनकी आपस में टक्क र हो गयी। बाइकों में तीन लोगा सवार थे। जिसमें से एक को गंभीर चोट आई है।