कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के ठेला चला कर खिलौने एकत्रित बयान पर कसा तंज: नाटक-नौटंकी करने में माहिर हो गए, जनता सब समझ रही
जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ठेला कर खिलौने एकत्रित करने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि
देखिये कोई न कोई नाटक-नौटंकी उनको करना है। आज वह बिजली की बात नहीं करते ,बेरोजगारी की बात नहीं करते ,किसान की बात नहीं करते..?। अब वह ठेला चलाएंगे , अब तो वह समय आ रहा है कि वह परमानेंटली ठेला चलाएंगे। मालूम हो कि आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक है , जिसमें चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी
ओबीसी महासभा के बंद को हम पूरा समर्थन कर रहे हैं।
आज जो ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ है और जो 50 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी वर्ग मध्यप्रदेश में है तो उसी के मुताबिक हमने 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया था लेकिन शिवराज सरकार ने ठीक ढंग से सुप्रीम कोर्टज़् में कई माह मिलने के बाद भी रिपोर्ट पेश नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने निणज़्य में भी यह कहा कि हम इस रिपोर्ट को अस्वीकार करते हैं।अब ये खींचतान के ऐसा आरक्षण ला रहे हैं , जिसमें ओबीसी वगज़् के साथ घोर अन्याय होगा , कहीं उन्हें आरक्षण मिलेगा ,कहीं मिलेगा और अब यह प्रचार कर रहे हैं कि आरक्षण मिल गया। आज तो प्रश्न यह है कि कितना आरक्षण हुआ , कितने प्रतिशत आरक्षण हुआ , यह सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।
जनता अब गुमराह नहीं होगी
पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम की सुबह की समीक्षा बैठक के सवाल पर कहा कि- उनको तो कोई ना कोई इवेंट बनाना है , मीडिया के लिए हेड लाइन बनाना है। कुछ भी कर लो ,ठेला चला लो ,कुछ भी नौटंकी कर लो , वह सोचते है कि इससे प्रदेश की जनता गुमराह होगी लेकिन मुझे प्रदेश के मतदाताओं पर , प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि वह अंत में सच्चाई पहचान कर , सच्चाई का साथ देगी।