जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कटंगी बाईपास के पास सड़क दुर्घटना में गाइड की मौत.. वीडियो देखे

जबलपुर यश भारत । कटंगी बाईपास चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया लहूलुहान हालत में युवक का शव बरामद हुआ। युवक गाइड का काम करता था और अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। माढओ ताल पुलिस कर रही है।
थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि सूचना मिली कटंगी बाईपास के पास युवक की लाश पड़ी हुई है मौके पर जाकर देखा तो किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है । आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की तो पता चला है युवक गाइड का काम करता था। मृतक युवक कहां का था इस संबंध में जांच पड़ताल जारी।