जबलपुरमध्य प्रदेश
कछपुरा में मिला युवक का शव : शरीर में चोट के निशान, मामला संदिग्ध
पुलिस पड़ताल जारी
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर कछपुरा नाले में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से रेस्क्यू कर पीमए हेतु भेजते हुए, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है, बताया जा रहा है कि युवक के पूरे शरीर में चोट के निशान है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
थाना प्रभारी शोभना मिश्रा ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि कछपुरा में नाले में लाश मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके से शव को रेस्क्यू किया जा रहा है। युवक कि उम्र करीब 30-35 साल लग रही है। पूरी पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।