मध्य प्रदेशराज्य
कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी : वनकर्मी और पत्नी की मौत…. क्षेत्र में हड़कंप

मण्डला lमंडला में कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वन विभाग के कर्मचारी, उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं इनका 5 साल का बेटा घायल है। घटना मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे 30 पर नारायणगंज-मंडला मार्ग पर ग्राम भावल के पास हुई है।बाइक सवार वन विभाग के कर्मचारी गजराज सिंह भारतीया बाइक से जबलपुर की ओर जा रहे थे। घायल बच्चे को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वनकर्मी गजराज ग्राम लावर बकौरी के रहने वाले थे।
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा के अनुसार, टिकरिया थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।