जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ओरिएंट पेपर मिल द्वारा छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी से परेशान वार्ड वासियों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन : स्वच्छ जल के लिए कई वर्षों से परेशान स्थानीय वार्ड वासी, नहीं मिल रहा स्वच्छ जल

यशभारत शहडोलl एक ओर जहां गर्मी का सीजन आते ही जल संकट जगह-जगह देखने को मिलता है जिससे पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची रहती है परंतु शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो वार्ड क्रमांक 3 में किसी एक सीजन नहीं बल्कि हमेशा ही दूषित केमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर रहते हैं वार्ड वासि आपको यह जानकर हैरानी होगी की ओरिएंट पेपर मिल द्वारा छोड़े जा रहे इस केमिकल युक्त पानी से न जाने कितनी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं क्योंकि इस केमिकल युक्त पानी से न सिर्फ मनुष्य बल्कि जानवरों को भी बीमारी का खतरा बना रहता है और कई मवेशियो ने तो इस जहरीले पानी को पीकर अपनी जान भी गवा दी है।

 

बता दें कि यह ओरिएंट पेपर मिल का कोई एक दिन का कारनामा नहीं है बल्कि हमेशा ही ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा कई जगहों पर फैक्ट्री का निकला हुआ केमिकल युक्त पानी रिहायशी इलाके में छोड़ा जाता है बता दें कि ओरिएंट पेपर मिल न सिर्फ वार्ड क्रमांक 3 में पानी छोड़ रहा बल्कि पूरे फैक्ट्री का पानी सोन नदी में भी रात्रि के वक्त उस केमिकल युक्त पानी को निकलता है जबकि वह सोन नदी का पानी जगह-जगह वाटर प्लांट के द्वारा सप्लाई किया जाता है हालांकि सोचने वाली बात यह है कि क्या इनके इस तानाशाही रवैया की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अब तक क्यों चुप बैठा हुआ है क्यों नहीं हो रही उनके इस कारनामों पर कार्यवाही जबकि वार्ड वासियों ने आज दो-तीन वर्षों से लगातार पत्राचार के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करते नजर आ रहे हैं परंतु बावजूद उसके फिर भी जिला प्रशासन किसी भी प्रकार से इन वार्ड वासियों की सुनने को राजी नहीं है।

 

उनके इस तानाशाही रवैया के कारण आज समस्त वार्ड क्रमांक 3 के वार्ड वासी एकजुट होकर धरने पर बैठे हुए हैं उनकी मांग यह है कि ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा अपने इस केमिकल युक्त पानी को रिहायशी इलाके में ना छोड़कर कहीं सुनसान और रिहायशी इलाके से दूर जगह पर छोड़ जाए इन्हीं सब मांगों को लेकर स्थानीय वार्ड वासी एवं पार्षद गण दिनांक 15.02. 2025 से धरने पर बैठे हुए हैं वहीं जब धरने पर बैठे उन सभी लोगों से बात की गई तो उन्होंने साफ-साफ यह कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम सभी वार्ड वासी एकजुट होकर अपने इस धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं। नगर परिषद बकहो के वार्ड नंबर 3 के स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर शहडोल एसडीम एवं तहसीलदार बुढार इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या को लेकर अवगत भी कराया है परंतु अब तक उनकी इस समस्या का समाधान किसी भी प्रकार से ना हो सका।

 

क्या है शिकायत पत्र में इनकी मांग

नगर परिषद बकहो क्षेत्र अंतर्गत स्थित कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा केमिकल युक्त पानी वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में भुतहा नाला के माध्यम से सीधे जल स्रोतों में छोड़ा जा रहा है जिससे निकाय के अंतर्गत रहवासियों को पीने योग्य पानी प्रदूषित हो चुका है। अनेकों प्रकार की प्राण घातक बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं इसके संबंध में उपरोक्त संदर्भित पत्रों के माध्यम से श्रीमान जी के समक्ष संलग्न कर प्रस्तुत है। उपरोक्त दिए गए पत्रों के माध्यम से अवगत कराए जाने के उपरांत भी ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा जल स्रोतों को दूषित किए जाने पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही और ना ही रोक लगाई गई। जबकि पूर्व में मध्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के द्वारा पानी का सैंपल दिनांक 29,01 ,2023 को ले जाकर जांच की गई उक्त जांच रिपोर्ट क्रमांक 2735 .2736 .2737 .2738 एवं 2739 में यह स्पष्ट किया गया कि वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 के जल स्रोतों का पानी पूर्णता केमिकल युक्त जल से प्रदूषित है। जिसका उपयोग आम जन पीने तथा अन्य किसी उपयोग में नहीं ले सकते हैं यह थी इनकी शिकायत पत्र में जिला प्रशासन से मांग जिसे लेकर सभी वार्ड वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया।

 

 

इनका कहना है…

आज कई वर्षों से लगातार ओरिएंट पेपर मिल द्वारा फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी हमारे वार्ड में भुतहा नाला के माध्यम से छोड़ा जा रहा है जिससे अब हमारे वार्ड में पीने योग्य पानी किसी भी जमीन पर नहीं मिल पा रहा चाहे बात करें तो निजी बोर की या तालाब या कुएं की या नल की हर जगह केमिकल युक्त दूषित पानी ही निकल रहा है इन्हीं समस्याओं को लेकर हम धरने पर बैठे हुए हैं। हमने कई बार शासन प्रशासन को अवगत भी कराया परंतु अब तक इनके ऊपर ना तो कार्यवाही की गई ना ही हम वार्ड वासियों की मांग को पूरा किया गया इन्हीं सब समस्याओं को लेकर अब हम धरने पर बैठ चुके हैं यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम आगे इस आंदोलन को बढ़ाएंगे और ओरिएंट पेपर मिल द्वारा जहां-जहां जिस जिस जगह से यह दूषित पानी छोड़ा जा रहा हम उस जगह को भी बंद करेl

रामशरण चौधरी ,वार्ड क्रमांक 3 पार्षद नगर परिषद बकहो

 

ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा लगातार इस केमिकल युक्त पानी को हमारे रिहायशी इलाके में छोड़ा जा रहा है जिससे हम किसानों की समस्या अब इस कदर है कि ना तो हम अपने उस खेत पर फसल उगा सकते हैं क्योंकि जैसे ही बीज फसल हम बोते हैं वह इस केमिकल युक्त पानी से दूषित होकर पूरी की पूरी फसल खराब हो जाती है lजबकि हम किसानों का जरिया सिर्फ हमारा खेत है लेकिन अब हम उस खेत पर भी खेती नहीं कर पा रहे और प्रशासन भी हमारी किसी भी प्रकार से नहीं सुन रहा।

 

सुजीत प्रजापति , स्थानीय निवासी वार्ड क्रमांक 3 नगर परिषद बकहो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel