एचओडी की आईडी हैंक कर जालसाजी : छात्रा को लगाई 20 हजार रुपए की चपत

जबलपुर,यशभारत। गढ़ा में जालसाजी का एक नया मामला सामने आया है। जिमसें युनिवर्र्सिटी के एचओडी की एफबी आईडी हैक कर, जालसाज ने छात्रा को 20 हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गीताजंलि केवट उम्र 23 वर्ष निवासी शारदा चौक ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर बताया कि वह वर्तमान में भोपाल में रह रही है तथा गढ़ा थाना आने में असमर्थ है । उसने शिकायत में बताया कि 26 फरवरी 2021 को वह अपने मोबाइल पर फेसबुक आईडी चला रही थी। उसके युनिवर्र्सिटी के एचओडी की रिक्वेस्ट आई और उन्होंने अपना नाम भूमिनाथ त्रिपाठी बताया । जिनके साथ उसके अच्छे संबंध हैं । उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। उसके बाद उनका नार्मल मैसेज आया और इमरजेंसी बताते हुए रुपए मांगे तो उसने उनकी समस्या को समझते हुए उनके द्वारा बताए गए उनके दोस्त के अकाउण्ट में गूगल-पे के माध्यम से 20 हजार रुपए ट्रांसफ र कर दिए, लेकिन बाद में पता चला, कि आईडी को किसी ने हेक कर लिया और उनके नाम से किसी और ने फैक आईडी बना ली और उससे रुपए ले लिए। गढ़ा पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए पेटीएम बैंक जबलपुर द्वारा मौखिक रूप से बताया कि यह जानकारी नोयडा उत्तरप्रदेश से मिल सकेगी। पुलिस ने पेटीएम बैंक संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सायबर सेल जबलपुर को पत्र लिखा। छात्रा के पेटीएम खाते की जानकारी दी गई जो कि जग प्रसाद निवासी पोस्ट रामपुर बजरधिवा जिला गोंडा उत्तरप्रदेश का होना पाया गया है।