जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
एआईजी के शासकीय वाहन को बाइक सवार ने मारी टक्कर

भोपाल, यश भारत । अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित पुरानी जेल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एआईजी गोपाल सिंह धाकड़ के शासकीय वाहन को टक्कर मार दी।इस हादसे में एआईजी और उनके ड्राइवर को चोट नहीं आई, लेकिन वाहन का बंफर और ब्रेक लाइट टूट गई। हादसा बंगले से पीएचक्यू जाते समय हुआ। पुलिस ने बाइक सवार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरक्षक सुरेन्द्र सिंह (34) 25वीं बटालियन भदभदा में रहता है और पुलिस महानिरीक्षक चयन भर्ती का शासकीय वाहन चलाता है।उसने अरेरा हिल्स पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह शासकीय वाहन से एआईजी गोपाल सिंह धाकड को बंगले से पुलिस मुख्यालय लेकर जा रहा था।वह पुरानी जेल से थोड़ा नीचे उतरा ही था कि बड़ाक के चालक ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाकर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।