उपजेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत : तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया था भर्ती
यश भारत सागर – सागर जिले की रहली उपजेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई। कैदी की तबीयत बिगड़ने से जेल प्रशासन ने उसे अफरा तफरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना कैदी के परिजनों को दी थी, परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैंl
जानकारी के अनुसार सागर की रहली उपजेल में मारपीट के मामले में लीलाधर मिश्रा निवासी मोकला को रहली जेल भेजा गया था। इसके बाद आज सुबह लगभग 5:30 बजे कैदी लीलाधर की अचानक तबियत बिगड़ गई, ड्यूटी पर तैनात आरक्षक कैदी लीलाधर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे, जहां गभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने इलाज किया, लेकिन लीलाधर ने दम तोड़ दिया, बताया जा रहा है की दिल का दौरा आने से कैदी की मौत हुई है। मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंच गए, घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने रहली पुलिस को दी। रहली थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे, जहां शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
दिल का दौरा पड़ने से हुई कैदी की मौत
वही इस पूरे मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया उपजेल रहली से कैदी लीलाधर मिश्रा उम्र 45,साल को सुबह करीब 5:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रारंभिक यह निकाल कर आया है की हार्ट अटैक आने से कैदी की मौत हुई है पीएम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ सामने आएगा.