देश
उड़ीसा से आ रही गांजा की बड़ी खेप : फरार आरोपी लाखों रुपयो के गांजा और नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार

रीवा l मनगवां पुलिस ने नडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से गांजा और नशीली कफ सिरप भी बरामद की गई है। जिसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। अभी तक हुई कार्रवाइयों में इस बात का खुलासा हुआ है कि नशे की यह खेप उड़ीसा और अन्य राज्यों से लाई जा रही है।
बताया जाता है कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल अपने घर पर है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी गई। जहां आरोपी संदीप जायसवाल की वेन्यू कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रघुनाथगंज लौर रोड के एक ढाबे के पास उसने गांजा और कफ सिरप छिपाई है। मौके पर पहुंचकर ढाबा से अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की गई।