ई रिक्शा से एक बोरा सिगरेट चोरी: ऑटो चालक ट्रांसपोर्ट में माल उतारता रहा, चोरों कर दिया हाथ साफ

जबलपुर, यशभारत। गलगला में एक ट्रांसपोर्ट के सामने से ई रिक्शा में लोड सिगरेट के बोरे में चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
थाना कोतवाली में अशोक गुप्ता उम्र 43 वर्षं निवासी लमती माढ़ोताल ने रिपेार्टं दर्जं कराई कि वह गलगला में अपने आटो ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 5205 से गलगला से व्यापारियों का माल लेकर बल्देवबाग ट्रांसपोर्टं में जमा करता है 31 अगस्त की रात लगभग पौने आठ बजे गलगला महावीर स्टोर्स के मालिक सचिन जैन के यहां से तीन नग माल एक पेटी लाईटर एवं 2 बोरा आईटीसी कम्पनी की सिगरेट दमोह भेजने हेतु बल्देवबाग ज्ञान सागर ट्रांसपोर्ट में जमा करने पहुॅचा एवं ट्रांसपोर्ट के सामने ई रिक्शा खड़ा कर एक एक करके सामान ट्रांसपोर्ट में रख रहा था एक पेटी एवं एक बोरा रखने के बाद जब जब पुन: बोरा लेने ई रिक्शा के पास पहुॅचा, तो देखा 2 अज्ञात लड़के एक्सिस से आये और ई रिक्शा से आईटीसी कम्पनी की सिगरेट का बोरा उठाकर चोरी कर ले गये, । अज्ञात चोरों की अभी तक तलाश करता रहा। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी हैं।