नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में क्चक्रस् नेता के.कविता की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद 18 मार्च को श्वष्ठ की ओर बयान जारी किया गया। एजेंसी ने दावा किया है कि के.कविता ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और लागू करने में लाभ पाने के लिए AAP के सीनियर लीडर्स के साथ साजिश रची। एजेंसी का दावा है कि इसके लिए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। 18 मार्च को कविता ने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया है। फिलहाल, उन्हें 23 मार्च तक EDकी रिमांड में भेज दी गई हैं। इधर, ्र्रAAPने दावा किया है कि ED,BJP क्चछ्वक्क की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है।CM अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोप सरासर गलत हैं।15 मार्च को के.कविता को हैदराबाद में गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था। वे 23 मार्च तक श्वष्ठ की रिमांड में हैं।