
भोपाल में 24 साल की इंजीनियर से फ्रॉड और रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंजीनियर से मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती की। बताया कि उसके दिल्ली में दो फ्लैट हैं। भोपाल के एमपी नगर के होटल केसी पैलेस में दो दिन रखकर रेप किया। जरूरत बताते हुए 50 हजार रुपए भी ले लिए। अब उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की तो पता चला कि उसने होटल में अपना नाम-पता तक गलत बताया था।







