इंजीनियर के यहां EOW का छापा:देवास के TNCP में इंजीनियर के पास 4000 वर्ग फीट का प्लॉट, 3 कारें, डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत कई फाइलें जब्त

देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर ईओडब्ल्यू उज्जैन ने गुरुवार को छापा मारा। इसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति, 3 कारें, करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत कई फाइलें टीम ने जब्त की हैं। इंदौर के आवास से टाउन प्लानिंग की कुछ फाइलें और नक्शे भी मिले हैं। ग्राम निवेश के एक पूर्व अधिकारी गोयल और टाउन प्लानिंग के संयुक्त संचालक मुदगल से भी तार जुड़ने की बात की जा रही है।
उज्जैन ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने एस पी दिलीप सोनी के नेतृत्व में दरियानी के देवास, इंदौर के आशीष नगर में घर पर करवाई की बताया जाता है। अभी दरियानी के गुरुकृपा रीजेंसी और कल्पना लोक स्थित फ्लैट के साथ ही माउंटबर्ग कॉलोनी स्थित निवास पर भी कार्रवाई जारी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गोपनीय शिकायत के बाद जानकारी निकालकर उस पर काम किया गया है।
ऐशो आराम का सामान मिला
प्रारंभिक जांच में ही करोड़ों की संपत्ति और घर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ऐशो आराम के कई साधन मिले हैँ। झूम मॉल में एक दुकान, नायता मुंडला में 4000 फीट का प्लॉट, बंगाली स्थित संपत्ति की जानकारी मिली है। इसके साथ ही उनके यहां से तीन कारें और कुछ नकदी व ज्वेलरी के साथ खाते की डिटेल भी निकली है।