जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाने और गुंडे बदमाशों को पुलिस के प्रति खौफ बरकरार रहने के उद्देश्य से पुलिस ने किया पैदल फ्लैग मार्च
एडीजी, डी आई जी और एसपी खुद सड़क पर उतरे।
जबलपुर, यश भारत। शहर में आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाने और गुंडे बदमाशों के प्रति पुलिस का भय पैदा करने के उद्देश्य शनिवार शाम को एडीजी उम्मीद उमेश जोगा, डीआईजी आरआर सिंह परिहार, एसपी टी के विद्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला । गोरखपुर कटंगा क्रॉसिंग से शुरू हुए पुलिस का पैदल मार्च शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचा जहां पर आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।
जानकारी के अनुसार पूरे जिले में सीएसपी , एसडीओपी और टीआई पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं जिससे की आम जनता को सुरक्षा का भाव जागृत हो सकें।इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।