कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

आदेश मिला तो सतना से लडूंगा लोकसभा चुनाव : सिद्धार्थ कुशवाहा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Yashbharat : ■ आशीष सोनी

कटनी। विंध्य क्षेत्र की सतना सीट से कांग्रेस के कद्दावर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है पार्टी उन्हें आदेश करेगी तो वे सतना संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के तीन बार के सांसद गणेश सिंह को 4 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त देकर सियासी हलकों में सुर्खियां बटोरने वाले सिद्धार्थ ने यशभारत के स्थानीय संपादक आशीष सोनी से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी ने 400 सीटों का लक्ष्य निर्धारित कर देश में एक नैरेटिव तैयार करने की कोशिश की है लेकिन जनता चुनाव में मूल मुद्दों पर वोट करेगी।

 

गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जुड़े सवाल चुनाव में असरदार होंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जो सवाल राहुल गांधी उठा रहे हैं, वे इस देश के बुद्धिजीवी वर्ग, खासकर युवाओं को गहरे तक प्रभावित कर रहे हैं। बड़ी तादात में लोग मौजूदा सिस्टम में बदलाव चाहते हैं।

 

लोकसभा चुनाव के पहले अनेक नेताओं के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है कि जो लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं वे जहर पीने जा रहे हैं। जो सम्मान उन्हें कांग्रेस में हासिल था, वो बीजेपी में नही मिलने वाला। भाजपा यूज एंड थ्रो के सिद्धांत की पार्टी है। जिन कांग्रेस नेताओं ने अपनी मूल विचारधारा से समझौता किया है उन्हें कांग्रेस ने सबकुछ दिया, लेकिन वे दबाव में आकर पद और अपना व्यवसाय बचाने के लिए भाजपा में शामिल हो गए।

 

विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि सतना और समूचे विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ किया जाना बाकी है। महानगरों की तर्ज पर सतना में अभी और सुविधाएं जुटानी होंगी। भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय से सांसद रहने के बावजूद यह इलाका पिछड़ेपन का शिकार है। कांग्रेस यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में अवसर देती है तो वे इलाके के विकास के एजेंडे के साथ मैदान में उतरेंगे।

 

ऐसा लगता है श्री राम को बीजेपी की जरूरत

विधायक सिद्धार्थ ने चुटकी ली कि ऐसा लगता है जैसे भगवान श्रीराम को भाजपा की जरूरत हो, जबकि बीजेपी ने धर्म के नाम पर आम आदमी के साथ चीटिंग की। वे धर्म के सहारे ही यहां तक पहुंचे हैं।

 

सत्ता के लिए झूठी कसमें खाने वाले लोग देश के लोगों का भला नही कर सकते। उन्होंने कहा जो लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं, नौकरी, कारोबार से जिन्हें फुरसत नही, महिलाएं घरों में रहकर सोशल कनेक्टिविटी से दूर रहती हैं, ऐसे लोग बीजेपी पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास देश के विकास का विजन है। उनकी सोच, उनका तरीका अब युवाओं को आकर्षित कर रहा है, जो नए भारत के निर्माण का आधार बनेगा।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu