कोरोना के चलते दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रविवार से शुरू हो रही हैं। 40 देशों के लिए 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस के विमानों की उड़ानें शुरू होंगी। भारत से 3,249 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगीं, लेकिन इनमें से चीन के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान में सीटें खाली छोड़ने और PPE किट पहनने जैसी सभी पाबंदियां हटा दी हैं। सिर्फ मास्क पहनना जरूरी रहेगा। एयर इंडिया सहित देशी और कई विदेशी कंपनियों ने नियमित उड़ान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकार की घोषणा के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में 30 फीसदी और पूछताछ में 170 फीसदी तक ग्रोथ आई है।