अवैध हथियार के खिलाफ खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशी कट्टे पर पिस्तौल बरामद
खरगोन: मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले अवैध गतिविधियां शुरू हो गई है। इसको देखते हुए पुलिस सख्त हो गई है और इन गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस अवैध हथियार, अवैध शराब और अवैध गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
हाल ही में खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार पकड़े है। दरअसल, खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी के निर्देशन में पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई को लेकर बड़ी कार्रवाई की है और अवैध हथियार ले जा रहे आरोपी को पकड़ा है।
गोगवां थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि बाइक से दो व्यक्ति ग्राम सिगनूर से अवैध हथियार लेकर जाने वाले है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बाइक से आ रहे तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पीछे बैठा व्यक्ति झाड़ियों के रास्ते भाग निकला लेकिन पुलिस ने बाइक चला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम लाठी उर्फ़ सतवंतसिंह बताया। पुलिस को उसके पास से 10 देशी हाथ से बनी हुई पिस्टल और दो देशी कट्टे मिले है। इसके अलावा हथियार बनाने वाली जगह से दो आधे बने देशी पिस्टल और सामान जब्त किया है। पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है।