अभिनेता धर्मेंद्र की याद में कटनी की नीरज टॉकीज में फिर प्रदर्शित हो रही ब्लॉकबस्टर फिल्म “शोले”, 12 दिसंबर से रोजाना 4 शो, तैयारियां पूरी

कटनी, यशभारत। 50 साल पहले बनी ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले को अब बड़े पर्दे पर एक बार फिर से री-रिलीज किया जा रहा है। अभिनेता धर्मेंद्र की याद में कटनी की नीरज टॉकीज में 12 दिसंबर से फिल्म के चार शो चलेंगे। नीरज टॉकीज के संचालक उद्योगपति सुरेश गुप्ता ने यशभारत को बताया कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए कटनी के लोगों की विशेष फरमाइश पर इस फिल्म का फिर से प्रदर्शन किया जा रहा है। नीरज टॉकीज पूरी तरह तैयार है। बड़े पर्दे के साथ स्टिंग अरेंजमेंट को व्यवस्थित किया जा चुका है। पूरे छविगृह को नया स्वरूप दिया जा चुका है। लोग पूरी सुविधा के साथ अपनी पसंद की मूवी शोले का आनंद उठा सकेंगे।
हिंदी सिनेमा की क्लट क्लासिक फिल्म शोले ने इसी साल अपनी रिलीज के 50 शानदार सालों को पूरा किया है। 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली निर्देशक रमेश सिप्पी की इस मूवी ने बॉलीवुड की परिभाषा को बदलकर रख दिया था, इसका अंदाजा फिल्म के रिलीज के 5 दशक बाद भी फैंस में मौजूद जबरदस्त क्रेज को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है फिल्म शोले की कहानी को जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने मिलकर रखा था। इस मूवी की स्टोरी, डायलॉग्स और स्टार कास्ट के बारे में खूब बात की जाती है। अब ये चर्चा शोले की री-रिलीज के साथ और अधिक बढ़ने जा रही है कि क्योंकि हाल ही में शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की तरफ से सोशल मीडिया पर मूवी को दोबारा से रिलीज करने का एलान किया गया है। इस बार शोले अनकट वर्जन और 4K रेसोलुशन में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। यानी जो सीन्स शोले से डिलीट कर दिए गए थे, वे भी आपको फिल्म की री-रिलीज के साथ थिएटर्स में देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी जय, वीरू, गब्बर सिंह और ठाकुर के दीवाने हैं तो इस बार शोले को बड़े पर्दे पर देखना बिल्कुल भी न भूलें।









