अपहरण कांड : पुलिस ने छठवें आरोपी को दबोचा, एक अन्य फरार, गठित टीमें अन्य जिलों में दे रही दबिश , मौसा के 41 लाख देखकर मन में आ गया था लालच

ग्वालियरl अपहरण कांड में नया मोड़ आया है जिसके चलते पुलिस ने एक अन्य आरोपी को दबोच लिया है l वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा हैl पकड़ा गया बदमाश मुरैना और ग्वालियर, दोनों ही अपहरण कांड में शामिल था।
मुरैना पुलिस के सामने बदमाशों ने खुलासा किया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान शिवाय के मौसा की कार से 41 लाख रुपए बरामद हुए थे। इसके बाद आरोपियों के मन में लालच आ गया कि, इस परिवार के अन्य रिश्तेदारों के पास भी बड़ी रकम हो सकती है। उन्होंने सोचा कि अगर किसी बच्चे का अपहरण किया जाए, तो एक करोड़ रुपए तक की फिरौती मिल सकती है।
इसके बाद आरोपियों ने शिवाय के अपहरण की योजना बनानी शुरू की। मास्टरमाइंड ने बच्चे को अगवा करने वाले बाइक सवार राहुल गुर्जर और भोला से 10 लाख रुपए सौदा किया था, जिसमें उन्हें शिवाय को मुरैना तक पहुंचाना था। इसके बाद आरोपी बच्चे को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले थे। इस पूरे षड्यंत्र का खुलासा मुरैना पुलिस के सामने हो चुका है।