अनदेखी : मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के शासकीय वाहन से ढोंइ जा रही सवारियां : यात्रियों ने कहा – खर्चा देकर मैहर जा रहे

रीवा| मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने और राज्य के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना रखा गया है। इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत सरकार अपनी गारंटी पर वाहन खरीदने के लिए बैंक ऋण उपलब्ध कराती है और साथ ही उचित मूल्य पर दुकानों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य भी इसी वाहन द्वारा किया जाता है।
लेकिन रीवा में इस माल वाहक वाहन का उपयोग सवारियां ढोने का काम कर रही है। यह पूरा नज़ारा शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर रेलवे स्टेशन मोड़ तक लगातार मीडिया के कैमरे में कैद होता रहा। जिसके बाद मीडिया द्वारा वाहन में सवार लोगों से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि हम तेल और खर्च देकर इस वाहन से मैहर जा रहे हैं लेकिन जब इसकी पूरी जानकारी वाहन चालक से ली गई तो वाहन चालक गोलमोल जवाब देते हुए नजर आया।
वहीं यह शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 17 जेड ई 4914 रीवा शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय, कई थानों की सीमा सहित यातायात थाने के चंद कदमों की दूरी से बाकायदा हूटर बजाते वाहन चालक निकल गया लेकिन किसी ने इस वाहन को रोककर पूछताछ तक करना उचित नहीं समझाl