अधारताल में 16 साल की किशोरी का अपहरण : बाजार गई थी ,नहीं लौटी घर, परिजनों का आरोप-किसी युवक ने बहलाकर किया अगवा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर से एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को किशोरी बाजार से तेल खरीदने गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची। जिसके बाद पीडि़त माँ ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है। तो वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी लाडली को कोई युवक अगवा कर ले गया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि पीडि़ता मां ने थाना अधारताल में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी बाजार से किराना आदि खरीदने गई थी, जो बहुत देर तक जब वापस नहीं आई तो उसने आसपास पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उसने बेटी की सहेलियों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन किसी को कुछ नहीं पता। थकहार कर पीडि़ता ने थाने में गुहार लगाई। मुस्तैद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जगह-जगह छापेमारी कार्रवाई कर रही है।