जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में साइड ना देने पर घोंप दिया चाकू : जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे थे युवक

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे युवकों से साइड मिलने की बात को लेकर हुई झड़क के बाद, आरोपी पैसों की डिमांड करने लगे। जब युवकों ने विरोध किया तो चाकू घोंपकर कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि रामाचौधरी का जन्मदिन था। उसका दोस्त मोहित बाइक में बैठालकर रामा को केक खरीदवाने ले जा रहा था। रास्ते में महाराजपुर व्हीलक मोड़ , फैमिली ढाबा के पास कार चालक ने साइड देने की बात पर गालीगलौच की। जब युवकों ने विरोध किया तो कार चालक ने मोहित पर चाकू से दनादन वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।