जबलपुरमध्य प्रदेश

मैं आईपीएस अधिकारी बोल रहा हूं, तुम्हारे बेटे को रेप केस में पकड़ा है, 25 हजार रुपए पेटीएम करो

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर क्षेत्र के व्यापारी संघ के पदाधिकारी सुधीर सोनकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। बड़ी बात यह है कि सायबर ठग ने खुदको आईपीएस अधिकारी बताया, फोन में उसकी डीपी में भी एक पुलिस अधिकारी की फोटो भी लगी थी। सायबर ठग ने सोनकर को झांसा दिया कि उनके बेटे हर्ष सोनकर को रेप के केस में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान मारपीट में वह घायल हो गया है इसलिए इलाज के लिए तत्काल 25 हजार पेटीएम करो। हड़बड़ाहट में सोनकर ने उक्त नंबर पर 7 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब घर पहुंचे तो उनका बेटा घर पर ही मौजूद मिला।

व्यापारी ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी के संबंध में पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने मामले को जांच के लिए सायबर सेल को सौंपा है। व्यापारी ने शिकायत में जिस नंबर से फोन आया वह मोबाइल नंबर, जिस पेटीएम नंबर पर रकम ट्रांसफर की गई उसका ब्यौरा और डीपी में लगाई गई फोटो का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिया है। बहरहाल यह मामला भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि इस बार ठगों ने आईपीएस अधिकारी बनकर व्यापारी को ठगा है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button