जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में शोहदे से तंग मासूम : सिलाई सीखना किया बंद, आते-जाते कर रहा छेडख़ानी, करता है अश्लील हरकतें

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 साल की मासूम को आते-जाते शोहदा छेडख़ानी कर अश्लील हरकतें कर रहा था। जिससे तंग होकर पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने बताया कि उसने पढ़ाई छोड़ दी है और रोजगार तलाशने के लिए वह सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही है। लेकिन मोहल्ले में रहने वाला समीर खान आए दिन उससे छेडख़ानी करता है। पीडि़ता ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी आगबबूला हो गया और धमकी दे रहा है। जिससे कारण पीडि़ता ने अब प्रशिक्षण लेना भी बंद कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।