जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप : महिला की हत्या कर लाश जलाने का प्रयास? पुलिस जांच में जुटी

दमोह यश भारत| दमोह के कुम्हारी थाना अंतर्गत आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधजली महिला की लाश बरामद की गई मामले में आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की पहले हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए लाश को जलाया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है | फिलहाल सच्चाई क्या है यह तो पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकारी अनुसार आज लगभग प्रातः 10:00 बजे थाना कुम्हारी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हिनौता के पास एक अधजली डेड बॉडी पड़ी है। जिसकी तस्दीक एसडीओपी हटा एवम थाना प्रभारी कुम्हारी ने मौके पर जाकर की जो प्रथम दृष्टया किसी शादीसुदा आदिवासी महिला का होना प्रतीत हुआ है जिसकी शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।