जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में चार आरोपियों ने दबोचकर युवक को घोंपे चाकू : आपसी रंजिश का लिया बदला

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत कसाई मंडी में देर रात चार आरोपियों ने एक घर जा रहे युवक को दबोचकर, पहले तो जमकर मारपीट कर दी और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नियाज पिता शरीफ 31 साल ने बताया कि वह हनुमातनाल का निवासी है। देर रात कसाई मंडी में बसीम सहित अमन, नफीस और नदीम में कसाई मंडी के पास रास्ता रेाककर जमकर मारपीट कर दी और चाकू से वार पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।