ग्वालियरमध्य प्रदेशराज्य
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मिला स्टेट मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड : देशभर में 14वां और मध्यप्रदेश में चौथा स्थान, दो पायदान की छलांग

ग्वालियर lग्वालियर स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्टेट मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से नवाज़ा गया हैl
इस उपलब्धि को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार और निगमायुक्त संघ प्रिय ने ग्रहण कियाl
देशभर के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की रैंकिंग में ग्वालियर ने 14वां स्थान हासिल किया है, वहीं मध्य प्रदेश में ग्वालियर को चौथा स्थान मिला हैl
गौरतलब है कि ग्वालियर ने पिछले वर्ष की तुलना में दो पायदान की छलांग लगाई है। साथ ही शहर को GFC-3 स्टार रेटिंग और वाटर प्लस ODF स्टेटस भी प्राप्त हुआ है
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और निगम के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।







