जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सुबह-सुबह एमएलबी स्कूल पहंुचे कलेक्टर मतदान दलों से बात कर सामग्री का लिया जायजा

जबलपुर, यशभारत।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को एमएलबी स्कूल पहुंच कर नगरीय निकाय के लिए की जा रही निर्वाचन व्यवस्था को देखा। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान सामग्री वितरण की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि एमएलबी परिसर में बने पंडाल को व्यवस्थित करने के साथ ऐसे इंतजाम भी किए जाएं जिससे बरसात के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो। कहीं भी कीचड़ न हो। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो। मतदान कर्मियों की वाहन-पार्किंग व्यवस्थित रूप से हो। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिसर में कहीं भी कीचड़ न हो- इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें।