जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सील पटाखा बाजार खुलवाने के मामले में आधारताल एसडीएम व तहसीलदार पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित

जबलपुर। संभागीय कमिश्‍नर अभय वर्मा ने अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी आधारताल पुष्‍पेन्‍द्र अहाके एवं तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

संभागायुक्‍त ने यह कार्यवाही कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना से प्राप्‍त प्रस्‍ताव के आधार पर की है। ज्ञात हो कि कठौंदा स्थित बारहमासी पटाखा संग्रहण एवं विक्रय दुकानों के स्टॉक रजिस्टर का संधारण नहीं होने पर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना द्वारा उन्‍हें सील करने के निर्देश दिये गये थे। किन्‍तु अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी आधारताल ने बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये सील की गई दुकानें खुलवा दी थीं। जो शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन व शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही है।

 

संभागायुक्‍त श्री वर्मा द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी आधारताल श्री अहाके एवं तहसीलदार आधारताल श्री हरि सिंह धुर्वे द्वारा शासन के नियमों एवं निर्देशों के विपरीत कार्यवाही की गई तथा कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता बरती गई है। कमिश्‍नर श्री वर्मा ने दोनों अधिकारियों का निलंबन अवधि में मुख्‍यालय कलेक्‍टर कार्यालय नियत किया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button