सात फेरे होने के पहले ही टूट गयी शादी : दहेज में मांगे थे 5 लाख रुपए और कार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के जवाहर नगर में लग्रोत्सव होने के बाद वर पक्ष ने शादी में पांच लाख रुपए और कार की डिमांड रख दी। लेकिन कन्या पक्ष जब डिमांड पूरी नहीं कर सका तो होने वाले ससुराल पक्ष ने शादी तोड़ दी। बेटी के पिता ने लाख मिन्नते कीं, यहां तक की लिखकर भी दिया कि वह डिमांड पूरी कर देंगे। लेकिन उसके बाद भी वर पक्ष तुरंत मांग पूरी करने पर अड़ा रहा और बीच में ही शादी तोड़ दी। जिसके बाद पीडि़त युवती ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दहेज का प्रकरण दर्ज कर, मामला जाचं में लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाने पहुंची 27 वर्षीय युवती ने बताया कि वह जवाहर नगर की निवासी है। उसकी शादी चंद्रमोहन नगर रांझी निवासी राकेश कुछवाहा पिता लालमन कुछवाहा के साथ तय हुआ था। लेकिन दहेज की मांग करते हुए वर पक्ष ने शादी तोड़ दी।
2 लाख 51 हजार रुपए दिए थे लगुन में
पीडि़त पक्ष ने बताया कि 3 दिसंबर 2021 को लगुनोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तब तक दहेज की कोई डिमांड नहीं थी, शादी 7 दिसंबर 2021 को तय हुई थी। लेकिन बाद में वर पक्ष दहेज की मांग पर अड़ गया और कोरोना काल का सहारा लेकर शादी बाद में करने का आश्वासन देता रहा।
बिना पैसे के क्यों करें शादी?
पीडि़त परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल निकलने के बाद पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुट गया। लेकिन बाद में अचानक वरक्षप की तरह से फोन आया कि एक बैठक करनी है। बैठक में वरपक्ष ने अपनी मांग रख दी जो हैसिसत के बाहर थी। लेकिन फिर भी लड़की के पिता ने लिखकर दिया कि वह उनकी मांग समय रहते ही पूरी कर देंगे, बस वह शादी कर लें। लेकिन वर पक्ष ने एक ना सुनी और शादी बीच में ही तोड़ दी। पीडि़त परिजनों ने बताया कि लगुनोत्सव में उनका करीब दो लाख रुपए खर्च हुआ और मानहानि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों का तलाश करने में जुटी है।