जबलपुरमध्य प्रदेश
सागौन तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार ,दूसरा फरार : बाइक में सागौन के लट्ठे बांधकर कर रहे थे तस्करी

सागर l सिंगपुर रेंज की सुना बीट में सागौन की तस्करी करते हुए एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया। मामले में वन विभाग प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहा है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिंगपुर रेंज की सुना बीट में अवैध रूप से सागौन के परिवहन किए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम जंगल में पहुंची। जहां दो लोग बाइकों से सागौन के लट्ठे ले जाते हुए नजर आए। वन विभाग के मैदानी अमले ने उनकी घेराबंदी की और एक आरोपी को धरदबोचा। वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सागौन के लट्ठे जब्त किए गए हैं।