देश

शाम तक कइयों पर गिरेगी गाज, माधवनगर टीआई और बस स्टैंड चौकी प्रभारी के बाद कई थाना प्रभारी राडार पर

कटनी। राहुल बिहारी मामले का असर अब दिखने लगा है। विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर बुधवार को आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर दी गई गारन्टी के बाद अब तक एक थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी का तबादला किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो शाम तक कई अन्य पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को पुलिस मुख्यालय भोपाल के साथ ही राज्य सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारियों के गठजोड़ को समाप्त करने के उद्देश्य से ऐसे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कटनी से हटाए जाने की तैयारी की जा रही है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को लाइन हाजिर किया गया था। इसके कुछ दिन माधवनगर के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी पर राहुल बिहारी गेंग द्वारा किये गए प्राणघातक हमले की घटना के बाद शहर और माधवनगर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। 31 जनवरी को माधवनगर बन्द के दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने भी इन घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया था। राहुल बिहारी की गिरफ्तारी को लेकर 5 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया था।अल्टीमेटम की मियाद 5 फरवरी को ही पूरी हुई थी। इसी बीच कल विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर शहर के व्यापारियों, नागरिकों और प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ने एक स्वर में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई। बैठक के दौरान एसपी श्री रंजन भी अन्य अफसरों के साथ यहां पहुंचे और सुरक्षा की गारंटी देने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी के आश्वासन कुछ देर बाद ही माधवनगर टीआई अनूप सिंह को लाइन अटेच कर दिया गया और आज जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा ने बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा का तबादला पांढुर्ना जिले में करने के आदेश जारी किए। सूत्रों का कहना है कि शाम तक कुछ और सर्जरी की जा सकती है।Screenshot 20250206 160006 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App