
एस्ट्रोनॉमर्स की एक इंटरनेशनल टीम ने पृथ्वी से 100 प्रकाश साल दूर एक नया प्लैनेट ढूंढा है। इसका नाम TOI-1452b रखा गया है। यह एक एक्सोप्लैनेट है, यानी हमारे सौरमंडल के बाहर स्थित ग्रह है। यह दो तारों की परिक्रमा करता है। खास बात यह है कि रिसर्चर्स को इस प्लैनेट पर गहरा समुद्र मिला है, जिस वजह से इसे ‘ओशियन प्लैनेट’ भी कहा जा रहा है।
धरती से 70% बड़ा है ग्रह
कनाडा की मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में की गई इस खोज में पता चला है कि नया ग्रह पृथ्वी से 70% ज्यादा बड़ा और 5 गुना भारी है। यह धरती की तरह पथरीला भी है, इसलिए इसे ‘सुपर अर्थ’ भी कहा जा रहा है। यहां पर मौजूद समुद्र इसके कुल द्रव्यमान का 30% है। तुलना के लिए, धरती 70% पानी से बनी हुई है, लेकिन द्रव्यमान के नजरिए से यह हमारे ग्रह का केवल 1% है।