*विस्थापन के दंश को प्रदर्शित करती विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी आयोजित*
जबलपुर यशभारत।
देश के विभाजन के समय देशवासियों द्वारा उठाई गयी तकलीफों तथा विस्थापन के दंश से समाज और परिवार के टूटने की घटनाओ पर आधारित विभाजन की विभीषिका को रेखांकित करती एक दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज जबलपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमल चंद जैन के साथ ही वरिष्ठ नागरिक सर्वश्री रतन लाल वच्छाणी, डॉ. नंदलाल, देवदास देवानी, मोतीलाल पारवानी, चंद्र कुमार गोग्या, उद्धव दास पारवानी, गुलाब राय ने इस प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए विभाजन के समय की यादो, नेता जी सुभाष चंद बोस तथा गाँधी जी के आंदोलनों को वर्णन किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान दादा–दादी के परिवार द्वारा विभाजन के समय की कुछ खट्टी मीठी यादो को प्रस्तुत करके विभाजन की विभीषिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एडीआरएम आनंद कुमार सहित रेलवे अधिकारी सर्व श्री डॉ. मधुर वर्मा, सुबोध विश्वकर्मा, डॉ. निर्मला गुप्ता, प्रिंस विक्रम, अक्षय कुमरावत,
यशवंत सिंह, मुनव्वर खान, शशांक गुप्ता, रामजी लाल यादव, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह, ग्रेसियस नाजरत, सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे। प्रदर्शनी के शुभारम्भ से पहले स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा विभाजन की विभीषिका पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। एक दिवसीय इस प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में रेल यात्रियों तथा अन्य लोगो का दिन भर आना जाना लगा रहा। जबलपुर मंडल के कटनी, सतना, रीवा, दमोह, सागर एवं नरसिंहपुर स्टेशनों पर भी विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी के चित्रों का प्रदर्शन किया गया जिसे बड़ी संख्या में आम लोगो द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के समापन बेला पर सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का उनके इस अमूल्य समय एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।