
जबलपुर, यशभारत। विश्व सिकल सेल दिवस पर पंडित द्वारकाप्रसाद मिश्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फ ॉर्मेशनटेक्नालॉजी डिजाइनिंग एवं मेन्युफैक्चरिंग में आयोजित कार्यशाला-सेमीनार में राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने कहा कि सिकिल सेल की रोकथाम जरूरी है और इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी होना चाहिए। शुभारंभ सुबह दस बजे अतिथियों के आगमन और पौधारोपण के साथ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में काम करने केलिए बनाई गई योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। 25 साल का कोर्स तय करने प्रयास किया जा रहा है ताकि सरकार किसी की भी हो बीमारी सेनिजात मिलना चाहिए। राज्यपाल डॉ. मंगूभाई पटेल नेजनजातीय समाज आर्थिक रुप से कमजोर है इसलिए उनके घर तक विज्ञान को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इससे उनका आर्थिक-सामाजिक और स्वास्थ्य का क्षेत्र उन्नत होगा। इसलिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का काम समय पर पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिकल सेल बीमारी से हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। बीमारी की पहचान करने स्क्रीनिंग बढ़ादी है। प्रभावित जिलों में घर-घर जा कर शासकीयअमले के माध्यम से पहचान कराई जाने योजना बनाई गई है।